Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो बारिश हो रही है, बूंदे मन को छू रही है, लिप्त

देखो बारिश हो रही है, बूंदे मन को छू रही है,
लिप्तू मै इन बूंदों से, ऐसी ख्वाइश हो रही है,
जितनी जोर से ये बरसे, दिल मिलने को तुझसे तरसे..

याद है..ऐसी ही बारिश थी, जब हम मिले,
बूंदे हमसे मिली, हम तुमसे मिले,
प्यार के अनगिनत फूल खिले..

फिर मिलने मिलाने का ये सिलसिला,
कुछ ऐसा चला, बस चलता ही चला,
बूंदे बरसती रही, प्यार निखरती रही..

आज फिर बारिश हो रही है, तेरी यादें मन को छू रही है !
 #loveintherain #inlovewiththerain #yqbaba #yqdidi
देखो बारिश हो रही है, बूंदे मन को छू रही है,
लिप्तू मै इन बूंदों से, ऐसी ख्वाइश हो रही है,
जितनी जोर से ये बरसे, दिल मिलने को तुझसे तरसे..

याद है..ऐसी ही बारिश थी, जब हम मिले,
बूंदे हमसे मिली, हम तुमसे मिले,
प्यार के अनगिनत फूल खिले..

फिर मिलने मिलाने का ये सिलसिला,
कुछ ऐसा चला, बस चलता ही चला,
बूंदे बरसती रही, प्यार निखरती रही..

आज फिर बारिश हो रही है, तेरी यादें मन को छू रही है !
 #loveintherain #inlovewiththerain #yqbaba #yqdidi