Nojoto: Largest Storytelling Platform

नर्सरी में दाखिले के वक़्त, बताना चाहिए बाप को, और

नर्सरी में दाखिले के वक़्त,
बताना चाहिए बाप को,
और फिर पिता बच्चे को बताए
जब बड़ा होकर वो बच्चा
कोई एक दिशा,
कोई एक रोजगार,
कोई एक विशेषता,
कोई एक विषय चुन रहा हो!
कौन सा काम है 
जहाँ पैसे ज्यादा हैं!
जहाँ काम कम है!
जहाँ प्रभाव ज्यादा है!
जहाँ रिस्क कम हैं!
जहाँ तसल्ली ज्यादा है!
जिसके लिए अहर्ता कम हैं!
जहाँ सम्मान ज्यादा है!
या जहाँ जाने का उसका इरादा है!
इसके अलावा एक आज़ादी हो उसे,
वो शुक्रवार दीवाली-अवकाश के साथ
शनिवार को छुट्टी लेकर उसे
रविवार को मिला सके बेहिचक! कामकाज
नर्सरी में दाखिले के वक़्त,
बताना चाहिए बाप को,
और फिर पिता बच्चे को बताए
जब बड़ा होकर वो बच्चा
कोई एक दिशा,
कोई एक रोजगार,
कोई एक विशेषता,
कोई एक विषय चुन रहा हो!
कौन सा काम है 
जहाँ पैसे ज्यादा हैं!
जहाँ काम कम है!
जहाँ प्रभाव ज्यादा है!
जहाँ रिस्क कम हैं!
जहाँ तसल्ली ज्यादा है!
जिसके लिए अहर्ता कम हैं!
जहाँ सम्मान ज्यादा है!
या जहाँ जाने का उसका इरादा है!
इसके अलावा एक आज़ादी हो उसे,
वो शुक्रवार दीवाली-अवकाश के साथ
शनिवार को छुट्टी लेकर उसे
रविवार को मिला सके बेहिचक! कामकाज