दूसरी ट्रैण्डींग लूक में आती है वो पोशाकें जिसे प्राचीन काल में पहनने वाले को भीखमंगे,भीखारी की संज्ञा दी जाती थी,आज वही ट्रैण्डींग में है!!! जिसे पहले भीखारियों द्वारा पहनी जाने वाली पोशाकें मानी जाती थी आज उसे ही बड़े चाव से लोग पहन रहे हैं,जिसे देखना तक पसन्द नहीं करते थे,आज उसे करोड़ों खर्च कर विशेष आयोजनों के लिए मँगवा रहे हैं मतलब आज चिप्पी लगाए कपड़ों का ट्रैण्ड सा चल पड़ा है नए-नए नामोंसे सुशोभित हो बाजा़रों में ये प्रफुल्लित हो रही हैं:-सिंगल होल,डबल होल,स्पायरल होल,ईगल होल,चेष्ट साईड होल,हर्टी होल ऐसे कितने ही नामों से ये आज जानी जा रही हैं। अब तो हमने जानवरों को भी नहीं छोड़ा कुत्ता मुँह पोशाक,रैड बुल पोशाक,बिल्ली वाली पोशाक मतलब आज का बुद्दिजीवी प्राणी बुद्धि में इतना उपर उठ गया कि वह अब इन फैशनों के नाम पर अपना अस्तित्व ही भूलता जा रहा है या उसे यह शक हो रहा है कि वो पशु है या मानव। ©Bharat Bhushan pathak #पोशाक भाग-४