Nojoto: Largest Storytelling Platform

न सिख्ख, न ईसाई, न हिंदू-मुसलमान होते, कितना अच्छा

न सिख्ख, न ईसाई, न हिंदू-मुसलमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।
न स्वार्थी सियासतें पनपती हमारी रोटियों पर,
ध्वजा भी एक ही होता हर हिमालई चोटियों पर
न गैर कहते हम किसी को न खराब अरमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।।

होती न जनसंख्यावृद्धि न लड़ते बेरोजगारी से,
हर झगड़ा सुलझा लेते बड़ों की समझदारी से।
न लिखती किताबें किस्से हिंदू मुसलमान के,
तीर संभले ही रहते हर किसी की कमान के।
सब बच्चे जाते स्कूल और अच्छा इंसान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते

न होते आतंकवादी न आतंकवाद होता,
मोहल्ले का छोटू किसी भी घर में सोता।
न होते बम किसी पर न गिरता मकान होता,
न होती सियासत न हर सख्स हैवान होता।
होता बरगद का वृक्ष जहां रोज जलपान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।। न सिख्ख, न ईसाई, न हिंदू-मुसलमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।
न स्वार्थी सियासतें पनपती हमारी रोटियों पर,
ध्वजा भी एक ही होता हर हिमालई चोटियों पर
न गैर कहते हम किसी को न खराब अरमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।।

होती न जनसंख्यावृद्धि न लड़ते बेरोजगारी से,
न सिख्ख, न ईसाई, न हिंदू-मुसलमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।
न स्वार्थी सियासतें पनपती हमारी रोटियों पर,
ध्वजा भी एक ही होता हर हिमालई चोटियों पर
न गैर कहते हम किसी को न खराब अरमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।।

होती न जनसंख्यावृद्धि न लड़ते बेरोजगारी से,
हर झगड़ा सुलझा लेते बड़ों की समझदारी से।
न लिखती किताबें किस्से हिंदू मुसलमान के,
तीर संभले ही रहते हर किसी की कमान के।
सब बच्चे जाते स्कूल और अच्छा इंसान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते

न होते आतंकवादी न आतंकवाद होता,
मोहल्ले का छोटू किसी भी घर में सोता।
न होते बम किसी पर न गिरता मकान होता,
न होती सियासत न हर सख्स हैवान होता।
होता बरगद का वृक्ष जहां रोज जलपान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।। न सिख्ख, न ईसाई, न हिंदू-मुसलमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।
न स्वार्थी सियासतें पनपती हमारी रोटियों पर,
ध्वजा भी एक ही होता हर हिमालई चोटियों पर
न गैर कहते हम किसी को न खराब अरमान होते,
कितना अच्छा  होता हम एक हिंदुस्तान होते।।

होती न जनसंख्यावृद्धि न लड़ते बेरोजगारी से,

न सिख्ख, न ईसाई, न हिंदू-मुसलमान होते, कितना अच्छा होता हम एक हिंदुस्तान होते। न स्वार्थी सियासतें पनपती हमारी रोटियों पर, ध्वजा भी एक ही होता हर हिमालई चोटियों पर न गैर कहते हम किसी को न खराब अरमान होते, कितना अच्छा होता हम एक हिंदुस्तान होते।। होती न जनसंख्यावृद्धि न लड़ते बेरोजगारी से,