Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उफ्फ ये चिलचिलाती अग्नि बाणों-सी धूप झुलसा द

White उफ्फ ये चिलचिलाती अग्नि बाणों-सी धूप
झुलसा देती है धरा के कण-कण को,
गगन के माथे पे बिंदी-सा चमक रहा
सूरज अग्नि स्नान है कराता जन-जन को।

हे सूर्य देव अपनी प्रखर किरणों को कर मंद
कुछ देर के लिए बहने दो ठंडी शीतल पवन,
इस गर्मी और चिलचिलाती धूप से मिल जाए 
सबको निजात और प्रफुल्लित हो हर तन-मन।

©Sonal Panwar
  #summer_vacation #dhoop #Garmi #Sun #suryadev #Poetry #hindiwritings #Nojoto