Nojoto: Largest Storytelling Platform

BeHappy **खुशियों की मुस्कान** एक बार की बात है,

BeHappy **खुशियों की मुस्कान**

एक बार की बात है, एक गाँव में एक बच्चा नाम सुनील था। सुनील एक बहुत ही प्यारा और मस्ताना बच्चा था। उसकी आँखों में हर समय खुशी की मुस्कान थी।

एक दिन, सुनील गाँव के पास की झील में खेल रहा था। वहाँ उसने एक नया दोस्त, राजू, बनाया। दोनों बच्चे मिलकर बहुत मजे से खेलने लगे।

एक दिन, राजू की माँ गाँव के अलावा बाहर जाने का फैसला किया। राजू को यह सुनकर दुःख हुआ, और वह रोने लगा। सुनील ने उसको समझाया, "राजू, रोने से कोई फायदा नहीं होगा। हम यादों में मिलेंगे।"

राजू के रोने से पहले ही सुनील ने उसे एक मिठाई का टुकड़ा दिया और कहा, "इसे खाओ और मुस्कुराओ। याद रखो, हमेशा खुश रहो।"

राजू ने मिठाई खाई और मुस्कुराते हुए कहा, "धन्यवाद, सुनील। तुम्हारे बिना मैं कभी खुश नहीं रह सकता।"

इस घटना ने सिखाया कि खुश रहना हमारे हाथ में है। जीवन में चाहे जो भी हो, हमें हमेशा खुश रहना चाहिए। और सुनील की मुस्कान ने सभी को यह याद दिलाया।

©Anarchy Short Story #beHappy #story #kahaaniyan #Hindikahani #Stories #story_of_the_day #storytelling #Inspiration  #hunarbaaz #anarchyshortstory