तुम्हारी हसी महसूस की थी मैने जब तुमसे वो पहली बार बात की। तुम्हारे चेहरे पर एक पल को ना टिकने वाली मुस्कुराहट भी देखी थी मैने ।। याद है आज भी तुम्हारा कहा कि तुम्हारे पास कुछ कहने को है नही ।। पर ना जाने क्यूं और कैसे हर बात की शुरुआत तुमने की। हर एहसास को लफ्ज़ो मे पिरो कर अपने लबो से मेरे लबो तक बिन छुए पहुचाया था तुमने।। वो पल हर पल जीया था मैने जब साथ ना होकर भी उस पल तुम्हे अपने पास महसूस किया था मैने। बस जी चाहा था सिमट जाऊँ , तुम्हारी बाहों मे, बिन कुछ कहे और यू ही उन पलों को दिल मे उतार लू । झुक गई थी ये पलके खुद ब खुद उस पल जब तुम्हारी नज़रो ने छुआ था मेरे चेहरे को।। झुके जब जब ये पलके मेरी.... बस वो पल फिर इस दिल से आज भी गुजरते है।। #nojoto #nojotohindi #undefinedlove