#डाॅ_एपीजे_अब्दुल_कलाम 🙏🙏 शत् शत् नमन् 🙏🙏 एक ऐसी शख्सियत जो 'जीने लायक धरती का निर्माण' करना चाहते थे. जिनके बारे में दुनिया कहती थी कि वह मिसाइल बनाते थे लेकिन जब लोगों के बीच जाते थे तो सिर्फ पैगाम-ए-मोहब्बत के सिवा और कुछ नहीं देते थे. एक ऐसी हस्ती जो राष्ट्रपति तो थे लेकिन अपने व्यक्तित्व में इसे झलकने नहीं दिया. उन्होंने 'आम लोगों के राष्ट्रपति' बने रहना पसंद किया. जी हां कुछ ऐसे थे हमारे ग्यारवें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यानि अबुल पकिर जैनुलआबेदीन अब्दुल कलाम यानि अब्दुल कलाम. #DrAPJAbdulKalam 🙏🙏शत् शत् नमन 🙏🙏 ©usFAUJI #apjabdulkalam #Nojoto #nojotohindi Soni kumari Soni kumari RJSURAJSINGHANIA607 Jain Vishal Aviragi Arya