क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा, दो करोड़ तो था झांसा, जुमला कह कर पल्ला झाड़ा, सपने दिखाए बुलेट ट्रेन के, स्मार्ट सिटी और रोजगार के आज यह आलम है जो काम था वो भी गया जो मिल रहा अब आधी तनख्वाह हुआ भूखे मर रहे अब कुदरत का कहर कह तुम ने भी किनारा किया अम्बानी बना और भी अमीर बेच दिया क्या तुमने अपना ज़मीर तुम्हारा क्या तुम दो घड़ियाली आंसू बहाओगे चीन से खुद कर्ज़ लेकर हमको गरियायोगे #बेरोज़गार #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi