उम्र बस इतनी सी हो, जब भी हम कलम से लिखें..... जिंदगी की कमी भर दें। उम्र बस इतनी सी हो, जब भी हम उम्मीदों पर ख्वाहिशें पिरोए , जिंदगी हक़ीक़त में उड़ान भरे । उम्र बस इतनी सी हो, जब भी हम आईना देखें, जिंदगी फिर जीने की छवि हो। उम्र बस इतनी सी हो, जब भी हम बातें करें, हमारे बाद..... हमारी बातें कम न हो। (×२) उम्र बस इतनी सी हो।। " ए जिंदगी " ©Mumbaikar_diary #mumbaikardiary