हर कदम पर, ज़िन्दगी एक नया रूप दिखाती है। हर मोड़ पर, हमें एक नये रंग से रूबरू कराती है।। अपने अनूठे तरीकों से, हमें सापेक्षता का सिद्धांत सिखलाती है। न्यूटन के गति नियमों का सही उपयोग बतलाती है।। भावनाओं से परे यथार्थता के धरातल से हमारा परिचय कराती है। खून के रिश्ते और दिल के रिश्ते के बीच का फ़र्क समझाती है।। ज़िन्दगी एक पड़ाव है जिसमें नहीं कोई ठहराव, यह कटु सत्य बताती है। हर मोड़ पर, ज़िन्दगी अपने नये रंग-रूप से हमें अचंभित कर जाती है।। ©Muskan Satyam #adventure #Life #Turns #dilkarishta