Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदलाव संसार का नियम है यही मैंने सीखा है, हां मेरे

बदलाव संसार का नियम है यही मैंने सीखा है,
हां मेरे दोस्त मैंने संसार को बदलते देखा है।
रिश्तों का स्वाद और दिलों के जस्बात की तब्दीलियां,
अपनों के प्यार को अहंकार में बदलते देखा है,
हां मेरे दोस्त मैंने संसार को बदलते देखा है।

यह बदलाव आज तेरे विरूद्ध हुआ तो क्या हुआ!
कल यह तेरे हक में भी आएगा, आज जो तेरे विपक्ष में है कल वही तेरे पक्ष में खड़ा पाएगा, ना घबरा तू इस मंज़र से क्योंकि समय अपनी चाल चलता जाएगा।
कर्म ही तेरा शस्त्र है जिससे तू विजय पाएगा।

क्या हुआ अगर आज दूसरे का रंग फैला
और तेरा ज़रा फीका है, याद रख समय फिर बदलेगा!
तू एक बार फिर चमकेगा, क्योंकि मेरे प्रिय मित्र
बदलाव ही संसार का नियम है यही मैंने सीखा है।

 #quote #yqbaba #yqhindi #poetry #straightfromheart #sachinsidhra #change  #changeforgood
बदलाव संसार का नियम है यही मैंने सीखा है,
हां मेरे दोस्त मैंने संसार को बदलते देखा है।
रिश्तों का स्वाद और दिलों के जस्बात की तब्दीलियां,
अपनों के प्यार को अहंकार में बदलते देखा है,
हां मेरे दोस्त मैंने संसार को बदलते देखा है।

यह बदलाव आज तेरे विरूद्ध हुआ तो क्या हुआ!
कल यह तेरे हक में भी आएगा, आज जो तेरे विपक्ष में है कल वही तेरे पक्ष में खड़ा पाएगा, ना घबरा तू इस मंज़र से क्योंकि समय अपनी चाल चलता जाएगा।
कर्म ही तेरा शस्त्र है जिससे तू विजय पाएगा।

क्या हुआ अगर आज दूसरे का रंग फैला
और तेरा ज़रा फीका है, याद रख समय फिर बदलेगा!
तू एक बार फिर चमकेगा, क्योंकि मेरे प्रिय मित्र
बदलाव ही संसार का नियम है यही मैंने सीखा है।

 #quote #yqbaba #yqhindi #poetry #straightfromheart #sachinsidhra #change  #changeforgood