अलविदा कुछ दिन और है उसके, मेरे शहर में फिर उसे यहां के गलियों की याद आयेगी सूरज तो उसके शहर में भी होगा लेकिन उसे सुबह-ए-बनारस की याद आयेगी उसे बनारस के घाटो की शाम याद आयेगी बस कुछ दिन और रुकेगा वो मेरे शहर में फिर उसे यहां की कुल्हड़ वाली चाय और BBC की कॉफी याद आयेगी.. #Emotions #Feelings #WOD #Alvida #Banaras #Ani