ये कातिल निगाहें तुम्हारी, कहीं जान न ले लें हमारी........ इसलिए मेरी जान हम, तुमसे नज़रे मिलाते नहीं हैं...... और जब से तुम गए हो, यूं तन्हा छोड़कर हमको.......... कोई कितनी कोशिश करे, अब हम मुस्कुराते नहीं हैं........ और ज़िंदगी में हमारी तो, कितने लोग आए और गए...... किसी से हम अपना दिल, आसानी से लगाते नहीं हैं........ कोशिश तो हम अब तक , कई दफ़ा कर चुके हैं जान....... खुदा ही जाने कि भला हम, क्यों तुम्हें भूल पाते नहीं हैं....... ©Poet Maddy ये कातिल निगाहें तुम्हारी, कहीं जान न ले लें हमारी........ #KillerEyes#Live#Love#EyeContact#Gone#Alone#Smile#Heart#Easily#Forget.........