उसकी तस्वीर देख वो मन ही मन में हँसता है, वो मुसाफिर जिसे सफर से प्यार था वो अब सफर पे जाने से डरता है, बंदिशों से आज़ाद रहने वाला वो पंछी अब कैद होने चल पड़ा, किसी की परवाह ना करने वाला आज किसी को खोने से डरता है🤫 ©Vipin Mittal #someone_special #MySun