जनाब... क्या तो बँटवारा किया हैं आपने । मेरे हिस्से आँसू हैं,तो हंसी आपके हिस्से भी नहीं। मेरे हिस्से गम हैं,तो खुशी आपके हिस्से भी नहीं। मेरे हिस्से अगर किसी का साथ नहीं,तो आपके हिस्से भी सुकून नहीं। आप बखूबी जानते हो बँटवारा मुझे गवारा नहीं, मुझे नहीं बाटना आपको और खुद को किसी और के साथ। फिर भी न जाने क्यों,आपने किया हैं बँटवारा। नफरत हैं बँटवारे से हाँ,मुझे नफरत है बँटवारे से #बँटवारा ©Naina Nagpal #बँटवारा #बात