तुमनें भी इस दिल की गहराई में जाना नहीं चाहा , और मैंने भी तो कभी तुम्हें आज़माना नहीं चाहा ! हमारी गलतियाँ दोनों के आँखों को ही मयस्सर हुई ,, तुमनें भी हँसना नहीं चाहा मैंने भी मुस्कुराना नहीं चाहा..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Hope #मुस्कुराना नहीं चाहा