पल दो पल का इश्क तेरा दिल है बेबस और बेचैन चार दिन की सब चाँदनी फिर सदियों की लंबी रैन कभी ऊब गया,कभी रूठ गया कहीं मिले न दिल को चैन जो छूट गया वो चला गया फिर भी उसका रस्ता देखें नैन नज़र को नज़र तब लग गई जब नहीं हुआ दीदार कभी इश्क ने काबिल बना दिया कभी इश्क ने किया बेकार... @ abhishek trehan #पलदोपल #इश्क़ #shayari #poetry #pain #broken #manawoawaratha #yqdidi