Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुहं में राम मन में बुराई खुद को समझे महान पंडिताई

मुहं में राम मन में बुराई
खुद को समझे महान पंडिताई
मन की माला तूने जो फिराई
 तेरे अपकर्मो का लेखा-जोखा देगा बताई। 
जीवन भर की जो जमापूंजी तूने कमाई
वो ही तेरे अंतस में समाई। 
लाख पहन ले तू ढोंगी चोला 
ज्ञान है फिर भी अज्ञानता की ओर कदम बढाई 
स्मरण रख! यही पर है राम और कन्हाई
अंततः होगा वहीं जो राम रची राखा
 कर्मो के बीज जो आज तूने बोया
 कल करना होगा तुम्हें इसकी जुताई।

©Shilpa Modi
  #shabd #कर्मो के बीज
shilpamodi5844

Shilpa Modi

Bronze Star
New Creator