पर्यावरण वृक्ष काटे, वन काटे, जानवर काटे कितने, जितनी मर्जी हुई उतना धरती को बाँटे, आधुनिकता की दौड़ में कुछ ऐसे भागे, काट धरती का पेट ऊँची इमारत बना डाले, पर फिर भी कहा उन भूखों की भूख मिटे, हर तरह से धरती का दोहन करते जाते, आयी आफत में जान प्राणवायु को तरसे, भागे हास्पिटल को आक्सीजन-2 चिल्लाते, ले लेखा-जोखा कितने पेड़ लगाये कितने काटे, तब ये प्रकृति पर किये अत्याचार समझ पाते, सहन की हद तक सहती धरती मां ये जान जाते। ©Priya Gour ☘️🌿🌾🌵🌳🍀🍃🌴🌱🌲💫save environment save life...💫🙏 #EnvironmentDay2021 #5june 9:48 #nojotowriters #NojotoWriter