तुम याद दिलाते दादी नानी का कभी बेवजह करते परेशान कभी देते हो आराम तुम धीरे धीरे विलुप्त हो रही थी जाने कहां गुम हो गई थी जब से आया कोरोना जिंदगी में तेरा एक ख़ास है स्थान फिर हो गई तेरी हम सबसे नई पहचान जब बना कर सबने पिया काढ़ा दूध में डाल सबने हल्दी पिया जिंदगी करती है तुझे शुक्रिया तूने सही वक्त पर अपना सही काम किया। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियनुस्खे । बचपन से ले कर आज तक, नुस्खों की बड़ी एहमियत रही है हमारे जीवन में। फिर चाहे बुखार होने पर सेंके हुए अजवाइन की पोटली बांधना हो या फिर पेट दर्द होने पर हींग मलना, दादी माँ के नुस्खे ही हैं जो हमारे हर मर्ज़ की दवाई बनकर आता है। आपकी नुस्खों की यादें आज इस पत्र में साझा करें।✨ Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और नुस्खों के प्रति अपने विचार प्रकट करें।