रोती आंखे कब तक बहें थक कर मुझसे कहें.. जब उदासी की वजह बड़ी तो हसने के बहाने खोज। छोड़ पुरानी तस्वीरें बारे नई हकीकत सोच। रोती आंखे मुझसे कहें... चल अब राह बदल चल कही और चल। जो ना भुल सकता तू, वो सच सा खवाब तो ख्वाब का किरदार बदल। वक़्त क्या इन्सान क्या जो चल गया ,वो आता नहीं। जो होती मोहब्बत उसे भी वो छोड़ कर जाता नहीं। रोती आंखे मुझसे कहें..../!!! वक़्त #nojotohindi