Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ याद है मुझे ... सारी रात नींद ना आने पर तुम्हे

हाँ याद है मुझे ...
सारी रात नींद ना आने पर तुम्हे अपने साथ  जगाना
कभी लम्बे सफर पर तुम्हारे काँधे पर सिर रख सो जाना 
हाँ याद है मुझे 
नींद मे भी मैने महसूस किया था 
मेरे काँधे पर तेरी पकड़ को मजबूत बनाना 
तेरे दिल मे मुझे खो देने का दर आना 
मेरे माथे को चूमकर मेरे हाँथ की उँगलियों मे 
अपनी उंगलियाँ फंसाकर हथेली को  दबाना
जैसे तेरी रूह से तेरे जिस्म को कोई जुदा कर रह हो 
ऐसा  डर तेरे सीने मे आना ..
हाँ मुझे याद है ...
Part 2
_@Payal sri "Atal" #romantic 2
हाँ याद है मुझे ...
सारी रात नींद ना आने पर तुम्हे अपने साथ  जगाना
कभी लम्बे सफर पर तुम्हारे काँधे पर सिर रख सो जाना 
हाँ याद है मुझे 
नींद मे भी मैने महसूस किया था 
मेरे काँधे पर तेरी पकड़ को मजबूत बनाना 
तेरे दिल मे मुझे खो देने का दर आना 
मेरे माथे को चूमकर मेरे हाँथ की उँगलियों मे 
अपनी उंगलियाँ फंसाकर हथेली को  दबाना
जैसे तेरी रूह से तेरे जिस्म को कोई जुदा कर रह हो 
ऐसा  डर तेरे सीने मे आना ..
हाँ मुझे याद है ...
Part 2
_@Payal sri "Atal" #romantic 2