Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क की ये परिभाषा कभी भी दुनिया में दी नहीं जाती

इश्क की ये परिभाषा कभी भी
दुनिया में दी नहीं जाती है
एक औरत क्यो सारा दिन
किसी के लिए भूखी रहना चाहती है
ये उसकी जरुरत नहीं है
ना वो कोई हक जताना चाहती है
बस जिसे रुह में बसा लिया है
उसे हमेशा टुटकर चाहती है।

सुहागन नहीं प्यार तो खुद में जिंदा 
एक विधवा भी रखती है
बेशक इंसान जिंदा ना हो #happy_karwachauth #love #respect_women
इश्क की ये परिभाषा कभी भी
दुनिया में दी नहीं जाती है
एक औरत क्यो सारा दिन
किसी के लिए भूखी रहना चाहती है
ये उसकी जरुरत नहीं है
ना वो कोई हक जताना चाहती है
बस जिसे रुह में बसा लिया है
उसे हमेशा टुटकर चाहती है।

सुहागन नहीं प्यार तो खुद में जिंदा 
एक विधवा भी रखती है
बेशक इंसान जिंदा ना हो #happy_karwachauth #love #respect_women