Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम यह नहीं कहते कि तुम्हें इस भरे जमाने में कोई


हम यह नहीं कहते कि तुम्हें इस भरे जमाने में 
कोई भी प्यार करने वाला ना मिलेगा,
चिराग लेकर ढूंढोगे तो भी इस पूरे जमाने में 
हम जैसा दिल किसी का ना मिलेगा।

इस दुनिया में हर एक दिल को हँसी और 
खूबसूरत साथी की तलाश होती है,
हर किसी के दिल में किसी खास इंसान 
के लिए बहुत ही खास जगह होती है।

चाहता है दिल बेइंतहा तुमको तुम्हारी चाहत 
के सिवा मेरी कोई ख्वाहिश नहीं है,
चाह कर देख लो तुम किसी को भी दुनिया में 
पर कहीं कोई हमसा नहीं मिलेगा। ♥️ Challenge-685 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

हम यह नहीं कहते कि तुम्हें इस भरे जमाने में 
कोई भी प्यार करने वाला ना मिलेगा,
चिराग लेकर ढूंढोगे तो भी इस पूरे जमाने में 
हम जैसा दिल किसी का ना मिलेगा।

इस दुनिया में हर एक दिल को हँसी और 
खूबसूरत साथी की तलाश होती है,
हर किसी के दिल में किसी खास इंसान 
के लिए बहुत ही खास जगह होती है।

चाहता है दिल बेइंतहा तुमको तुम्हारी चाहत 
के सिवा मेरी कोई ख्वाहिश नहीं है,
चाह कर देख लो तुम किसी को भी दुनिया में 
पर कहीं कोई हमसा नहीं मिलेगा। ♥️ Challenge-685 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।