White मलमल का कुर्ता पहना है, लहठी-चुड़ी हाथ में। दिन में मैं मिलने आया, अब तुम आओ न रात में।। गोद तुम्हारे सर रखना है, और हाथों में हाथ को, अधर तुम्हारे पीने हैं; आँखों में आँखें डाल के।। जी भर कर देखा है मैने, सुनी-चाँदनी रात में। भींगने तुम भी आओ न अब, मेरे संग बरसात में।। ©Avnish Baswariya #हुनरबाज #poetry #HUNARBAAZ