काश इक रोज़ हम... उनके शहर में गुजारा कर ले.. एक बार मोहब्बत की हैं... सोचते है....की दोबारा कर ले... जब हुए थे दो पल रूबरू उनसे.. वो हमारे चाँद हो गए थे.. अब दिल कह रहा है... खुदको उनका सितारा कर ले.. .....ये इश्क़ दोबारा कर ले ©Deepak dilwala #इश्क़ #इश्क़उर्दू #मोहबत #दिल_की_बात #दिल #तुम #नई #आशिक #जाना #दोबारा