रंगों के उत्सव में चलो तुम्हारे भीतर के सारे स्याह रंग हम ले लेते है तुम हमारे मिज़ाज़ के केसरिया रंग में रंग जाओ जो उड़े मोहब्बत का गुलाल हर बेरंगीनी इंद्रधनुषी रंग हो जाए ये जीवन हो जाए ऐसा जैसे हर दिन होली है! ♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।