Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी की मुस्कुराहट छीन कर, कभी किसी ने सुकून पाया

किसी की मुस्कुराहट छीन कर,
कभी किसी ने सुकून पाया है।
कुछ पल की खुशी ही मिली होगी, उसे।
कुछ पल की खुशी ही मिली होगी, उसे।।
नहीं रो- रो  के उसने भी वक्त बिताया है।
कभी किसी की मजबूरियों का फ़ायदा उठाया नहीं जाता।
कभी किसी को हद से ज्यादा सताया नहीं जाता।।
ये वक्त है जनाब कब औकात बता दें।
ये वक्त है जनाब कब औकात बता दें।।
तू अब भी संभल जा,
क्युकी बार बार गलतियों को छुपाया नहीं जाता।।
#creative_Dwivedi

©creative #feellove #cretive
किसी की मुस्कुराहट छीन कर,
कभी किसी ने सुकून पाया है।
कुछ पल की खुशी ही मिली होगी, उसे।
कुछ पल की खुशी ही मिली होगी, उसे।।
नहीं रो- रो  के उसने भी वक्त बिताया है।
कभी किसी की मजबूरियों का फ़ायदा उठाया नहीं जाता।
कभी किसी को हद से ज्यादा सताया नहीं जाता।।
ये वक्त है जनाब कब औकात बता दें।
ये वक्त है जनाब कब औकात बता दें।।
तू अब भी संभल जा,
क्युकी बार बार गलतियों को छुपाया नहीं जाता।।
#creative_Dwivedi

©creative #feellove #cretive