Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे बली है जो कष्टों को दूर करते हैं मेरे गुरु ह

मेरे बली है जो कष्टों को दूर करते हैं 
मेरे गुरु है जो सपनों को पूरा करते हैं 
जिनके कण-कण में और मन मन में राम बसते हैं 
 जिन्होंने अपनी पूंछ से लंका को राख कर के रख दी 
जिसने राम की अंगूठी सीता  के  रख  दी  
 जिन्होंने जीवन में जीवनदान दिया हो लक्ष्मण 
जिन्होंने अपने हाथों से राम लिखा पत्थर पर 
जिन्होंने पुल बनाया हो समंदर पर 
जिन्हें संकट में सब याद करते हैं 
जिन्हें सिंदूर और तेल चढ़ाते हैं 
उन्हें प्रभु श्री बजरंगबली कहते हैं
Gudvin.barche@g
मेरे बली है जो कष्टों को दूर करते हैं 
मेरे गुरु है जो सपनों को पूरा करते हैं 
जिनके कण-कण में और मन मन में राम बसते हैं 
 जिन्होंने अपनी पूंछ से लंका को राख कर के रख दी 
जिसने राम की अंगूठी सीता  के  रख  दी  
 जिन्होंने जीवन में जीवनदान दिया हो लक्ष्मण 
जिन्होंने अपने हाथों से राम लिखा पत्थर पर 
जिन्होंने पुल बनाया हो समंदर पर 
जिन्हें संकट में सब याद करते हैं 
जिन्हें सिंदूर और तेल चढ़ाते हैं 
उन्हें प्रभु श्री बजरंगबली कहते हैं
Gudvin.barche@g