Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी बिखरा हुआ अच्छा होता हैं जैसे बिखरी हुई

कभी कभी 
बिखरा हुआ अच्छा होता हैं 
जैसे बिखरी हुई धूप
बिखरी हुई चाँदनी
अंधेरे इक मोहल्ले में
बिखरी बत्तियों की रौशनी
चेहरे पर बिखरी हुई इक मुस्कान
खिड़कियों से आँगन में बिखरती हुई शाम
छोटे बच्चों के बिखरे खिलौने

इक बिखरा हुआ कमरा
बिखरे हुएं दिल से लाख गुना अच्छा होता हैं
🖤🖤

#परित्यक्त

©Surya Kant #Her
कभी कभी 
बिखरा हुआ अच्छा होता हैं 
जैसे बिखरी हुई धूप
बिखरी हुई चाँदनी
अंधेरे इक मोहल्ले में
बिखरी बत्तियों की रौशनी
चेहरे पर बिखरी हुई इक मुस्कान
खिड़कियों से आँगन में बिखरती हुई शाम
छोटे बच्चों के बिखरे खिलौने

इक बिखरा हुआ कमरा
बिखरे हुएं दिल से लाख गुना अच्छा होता हैं
🖤🖤

#परित्यक्त

©Surya Kant #Her
suryakantkumar3813

Surya Kant

New Creator