एक मुलाकात होली के रंगों से हम इसके पहले कभी मिले नहीं थे कुछ अपरिचित से, हम दोनों थे आज होली के दिन परिचय हुआ, कुछ खिला खिला सा लगने लगा। होली का संगीत कुछ मधुर लगा लगता है हृदय में मृदंग बजा निकट उनके जाने का मन हुआ मनचाहा करने का हौसला जगा। रंग अभी भी हरे हरे हैं, कोमल गालों को छुए छुए हैं, कुछ रंग गुलाल के, कुछ रंग गुलाब के तेरी आंखों में चमकते हर रंग प्यार के। तुम भी मुझको पलकों में धर लो मित्र बनाकर अपनी बाहों में भर लो अपने जीवन का वर चुन लो जीवन को अमर प्रेम से रंगीन कर दो। #holi #holilove #holicolours #holikerang #holispecial #holi2020 #holicelebration एक मुलाकात होली के रंगों से हम इसके पहले कभी मिले नहीं थे कुछ अपरिचित से, हम दोनों थे आज होली के दिन परिचय हुआ, कुछ खिला खिला सा लगने लगा।