Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं वो उम्दा नाज्म रख

तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं
वो उम्दा नाज्म रखी दुकानों मैं हैं

लोटा देता हूँ हर सौदागर को
जान तेरी पहुच ऊँचे ठिकानों मैं हैं

तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं..... 2

तेरा वो लड़कपन , तेरी वो हँसी
गूंजती आज भी मेरे कानो मैं हैं

तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं

कायम हूँ आज भी तेरी उस कसम पे
दफन यादे झाँकती भी नहीं रोशनदानों से

तडफ खुदतक समेट दी मेने कहीं रुसवा ना हो
सुना हैं तेरा रिश्ता अब ऊँचे खानदानों मैं हैं
तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं

             राशिद मोमिन A Boy Anupam Rajput Bhanupratap Singh {दाऊ} Sudhanshu Ojha
तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं
वो उम्दा नाज्म रखी दुकानों मैं हैं

लोटा देता हूँ हर सौदागर को
जान तेरी पहुच ऊँचे ठिकानों मैं हैं

तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं..... 2

तेरा वो लड़कपन , तेरी वो हँसी
गूंजती आज भी मेरे कानो मैं हैं

तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं

कायम हूँ आज भी तेरी उस कसम पे
दफन यादे झाँकती भी नहीं रोशनदानों से

तडफ खुदतक समेट दी मेने कहीं रुसवा ना हो
सुना हैं तेरा रिश्ता अब ऊँचे खानदानों मैं हैं
तेरा जिक्र आज भी मेखानों मैं हैं

             राशिद मोमिन A Boy Anupam Rajput Bhanupratap Singh {दाऊ} Sudhanshu Ojha