हमदर्द बनने का दिखावा करते है लोग, जाने किस बात का दम भरते हैं लोग | वफा के नाम पे जाने कितने वादे करते हैं, पर एन मौके पर मुह मोड़ लेते हैं लोग| किस पर करे यकीन गर साथी ही हो बेवफा, जब मन किया रिश्ता तोड़ लेते हैं लोग| शिकवा करे किससे और शिकायत कैसी, ठिकरा भी अब फोड़ देते हैं लोग| वादा तो सात जन्मों की करते हैं, फिर क्यू साथ छोड़ देते हैं लोग | # dil diya gallan #बेवफा #ददॆ_शायरी #झूठे_वादे #झूठाप्यार #बावरा_मन #दिखावामतकरो #दिखावटी_दुनिया