अब किसी से कोई नज़दीकियां बढ़ाने की, हिम्मत नहीं अब फिर सपने देखने की । जो हो रहा है उसे ईश्वर की मर्ज़ी मान सह लेंगे, गम के दो घूंट ओर हम निगल लेंगे ।। कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा भी मक़ाम आता है, जब दिल को कोई इच्छा नहीं रह जाती। तब जीवन नीरस हो जाता है, पर जीना आसान हो जाता है ..... #sumitpandey #ख़्वाहिशनहीं #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi