Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शिलाचार केवल अपने बड़ों के साथ हीं नहीं , अ

White शिलाचार  केवल अपने बड़ों के साथ हीं नहीं , अपने से छोटे के साथ भी होना चाहिए। छोटे  उम्र के आदमी से बस इसलिए  आचरण अलग हो कि कालचक्र में उसका नंबर बाद में हो । इस हिसाब से  किसी भी व्यक्ति को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। घर में छोटा हीं हो पर अगर विशिष्ट गुण धारण करने वाला हो तो उसका सम्मान होना चाहिए।  अगर उम्र में छोटा आदमी कोई विशिष्ट गुण वाला ना भी हो तब भी  उसके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार रखना चाहिए। जो काल चक्र की वजह से फलित हुआ हो उसमें व्यक्ति का क्या दोष ?

©ADITYA GAURAW
  #आचरण