Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जिंदगी है साहब, शान्ति से कहा रहने देगी यहां लो

ये जिंदगी है साहब,
शान्ति से कहा रहने देगी
यहां लोगो की भीड़ है
खड़ा भी कहा रहने देगी
आज के जमाने में competition
इतना बढ़ गया है ना कि क्या कहे
जिसकी कोई सीमा ही ना रही
exams,games इनका competition तो सुना ही था
पर इस रोजमर्रा की जिंदगी में हर जगह compitation है
जैसे
सब्जी खरीदने का compitation
बस में चड़ने का compitation
गाड़ी चला रहे है तो भी compitation
मैं बताते बताते थक जाऊंगी पर ये compitation  खत्म
नहीं होंगे, इसलिए जीवन में हर परिस्थति का सामना 
करने के लिए हमेशा तेयार रहना चाहिए
जिंदगी में challenges को स्वीकार करना आना चाहिए
                                               -Diya #lifechallenges #lifestruggle
ये जिंदगी है साहब,
शान्ति से कहा रहने देगी
यहां लोगो की भीड़ है
खड़ा भी कहा रहने देगी
आज के जमाने में competition
इतना बढ़ गया है ना कि क्या कहे
जिसकी कोई सीमा ही ना रही
exams,games इनका competition तो सुना ही था
पर इस रोजमर्रा की जिंदगी में हर जगह compitation है
जैसे
सब्जी खरीदने का compitation
बस में चड़ने का compitation
गाड़ी चला रहे है तो भी compitation
मैं बताते बताते थक जाऊंगी पर ये compitation  खत्म
नहीं होंगे, इसलिए जीवन में हर परिस्थति का सामना 
करने के लिए हमेशा तेयार रहना चाहिए
जिंदगी में challenges को स्वीकार करना आना चाहिए
                                               -Diya #lifechallenges #lifestruggle
gunusher5370

Apne alfaaz

New Creator