रूठ कर आप कहां जाओगे.... ये नज़र लौट कर फ़िर आएगी... रुठकर तुम बैठ जाओ , पर ख्याल मेरा , दिल में तेरे आता तो होगा कोई सवाल तेरा दिल , तुझसे ही पूछ जाता होगा ....!!!! दर्द तो तुम्हें भी होता होगा , जानती हू मैं , तनहाईयों में तू भी रोता होगा ....!!!