Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहकी बहकी बातें करना, खुद को बस पागल सा रखना। कितन

बहकी बहकी बातें करना,
खुद को बस पागल सा रखना।
कितनी खुशनुमा जिंदगी है न,
दर्द की कोई जगह नहीं ना।

समझदार हो कर क्या तुमने पाया?
भोला बन कर क्या मैने गंवाया?
जिस जगह तुम हो खड़े,
उस जगह तो हम भी खड़े।

माना खुद पर हंसते है हम,
पर इतने भी बेवकूफ नहीं।
हां थोड़े से मसखरे है हम,
पर समझ सब सकते हम भी।

©Shubham36 #Humour #Fun #Poetry #Joker #Love #Fun #Life #enjoyment
बहकी बहकी बातें करना,
खुद को बस पागल सा रखना।
कितनी खुशनुमा जिंदगी है न,
दर्द की कोई जगह नहीं ना।

समझदार हो कर क्या तुमने पाया?
भोला बन कर क्या मैने गंवाया?
जिस जगह तुम हो खड़े,
उस जगह तो हम भी खड़े।

माना खुद पर हंसते है हम,
पर इतने भी बेवकूफ नहीं।
हां थोड़े से मसखरे है हम,
पर समझ सब सकते हम भी।

©Shubham36 #Humour #Fun #Poetry #Joker #Love #Fun #Life #enjoyment
shubhamkumarbahe2481

Shubham36

Growing Creator