लावारिस पैदा होना उतना दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है जितना भरे-पूरे परिवार में पैदा होकर भी लावारिस सरीखा मर जाना है । रिश्तों का अकाल इंसान की लापरवाही और बदमिजाजी का नतीजा है । जो रिश्ते जन्म से मिलते हैं सगे होते हैं वो टूट जायें तो अरबपति होकर भी उन्हें खरीद नहीं सकते हैं । क्योंकि पैसों से नौकर मिलते हैं भाई-बहन नहीं और नौकर को सिर चढ़ा कर भाई बहन का दर्जा देने वाले एक दिन उन नौकरों से ऐसी मात खाते हैं कि फिर हाथ में भीख मांगने कटोरा भी स्वयं का नहीं बचता । ✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 19 मार्च 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #लावारिस #रिश्ते #अपना #पराये #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो