ज़िक्र करते हैं महफ़िलों में, अब बगैर उनका नाम लिए......... वो चाहें हमसे खफ़ा हो पर, उनको यूं बदनाम नहीं करेंगे........ कहीं भी और चाहें कभी भी, बात आए उनकी इज़्ज़त पर........ जाने-अनजाने में भी अब हम, कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे...... ©Poet Maddy ज़िक्र करते हैं महफ़िलों में, अब बगैर उनका नाम लिए......... #Mention#Gathering#Name#Upset#Defame#Respect..........