Nojoto: Largest Storytelling Platform

काल्पनिक लेखक नही वास्तविकता देखता हू ! मंजरो से

काल्पनिक लेखक नही 
वास्तविकता देखता हू !
मंजरो से नही हालातो से 
सिखता हू !
मै मे नही हम मे यकिन रखता हू !
निस दिन अपने भाव भेजता हू !
बडे औदे की ख्वाहिश नही 
मगर बड़े लोगो मे जरूर बैठता हू!
तजुर्बे यू ही हासिल नही होते 
जिन्दगी दे जाती है! 
मुट्टी भर रेत की तरह ये पल मे 
फिसल जाती है! 
महकते फूल मिलते बगीचों मे
मगर वही काटे भी होते है!
पर उन पे नजर कहा जाती है!
जिन्दगी बदलाव का नाम 
ये पल मे बदल जाती है !
तुम जो फुलो को तवज्जो दो 
तो काटो का भी अह्सास करवाती है! 
ये काल्पनिकता मे नही हक्कित मे 
नजारे करवाती है!

u known me 
👑Name.of.king👑

©kt 
  phool or kaate
kanaktelang5512

kt

New Creator

phool or kaate #जानकारी

27 Views