Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दिल हम इस दिल को कैसे समझाएं, की तेरे करीब ना

ये दिल 

हम इस दिल को कैसे समझाएं,
की तेरे करीब ना आए।

ये दिल समझे तब ना।
आख़िर मनाएं भी तो कैसे मनाएं ,
ये दिल सुने तब ना।

ये निगाहे तुम्हें तब तक तलाशेंगी,
तुम सामने तो आओ पलकें झुक जाएंगी।

©poonamsingh_8898 ये दिल

#poonamsingh_8898

ये दिल #poonamsingh_8898

1,174 Views