Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई किरायेदार थोड़ी हूँ की यु आसानी से भ

White 

कोई किरायेदार थोड़ी हूँ 


की यु आसानी से भूलू वो किरदार थोड़ी हूँ,
मुझे इश्क़ आता था, सिद्द्त से किया,
ज़ब मन किया छुड़वा दो,
मै कोई किरायेदार थोड़ी हूँ,
मालूम तुमको भी है, मालूम मुझको भी है,
मौसम ऐ हालत का,
मेरा इरादा साफ है, बस दुख सुख बांटे,
खेल नहीं खेलना किसी के जज्बात का,
 मै कोई पत्थर थोड़ी हूँ,
मै तुम्हारा हबीब और साथी हूँ शुरुआत का | 
कहर से राहत दो अब,
लिखा है किस्सा मैंने, अपने हालात का,
की यु आसानी से भूलू वो किरदार थोड़ी हूँ,
मुझे इश्क़ आता था, सिद्द्त से किया,
ज़ब मन किया छुड़वा दो,
मै कोई किरायेदार थोड़ी हूँ |

©Rahul pareek(RP)
  #किरायेदार_थोड़ी_हूँ i