Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤️बहनें ❤️ कोई ताई कोई दीदी कोई बाज़ी कहता है, बहन

❤️बहनें ❤️
कोई ताई कोई दीदी कोई बाज़ी कहता है,
बहन तुझमें तो मां का शाया रहता है।

मेरी हर गलती अपने सर ले जाती है
मुझे बचाने तूं पिता से भी भिड़ जाती है

अच्छा लगता, माशुका जानू ,बाबू,बेटा कहती है,
मैं बच्चा बन जाता हूं ,जब तूं मुझे बेटा कहती है।

मां जब शहर बाजार को चली जाती है,
तूं पलक झपकते मां के किरदार में आ जाती है।

हम बुजदिल,तेरे प्यार को नहीं समझ पाते हैं,
अपनी आशिक़ी के किस्से तुझे शान से सुनाते हैं।

तेरे चरण,मेरे आंसुओं से धो लेने देना,
गले लगा इस भाई को एक बार रो लेने देना।

©ekrajhu बहनें
#sisters
#ekrajhu
#jajbaat_e_khwahish
#bajm_e_raj
 Neha Tiwari NIKHAT نکہت خان  Pramodini Mohapatra Jyoti Duklan sunayana jasmine  Priyanka Modi
❤️बहनें ❤️
कोई ताई कोई दीदी कोई बाज़ी कहता है,
बहन तुझमें तो मां का शाया रहता है।

मेरी हर गलती अपने सर ले जाती है
मुझे बचाने तूं पिता से भी भिड़ जाती है

अच्छा लगता, माशुका जानू ,बाबू,बेटा कहती है,
मैं बच्चा बन जाता हूं ,जब तूं मुझे बेटा कहती है।

मां जब शहर बाजार को चली जाती है,
तूं पलक झपकते मां के किरदार में आ जाती है।

हम बुजदिल,तेरे प्यार को नहीं समझ पाते हैं,
अपनी आशिक़ी के किस्से तुझे शान से सुनाते हैं।

तेरे चरण,मेरे आंसुओं से धो लेने देना,
गले लगा इस भाई को एक बार रो लेने देना।

©ekrajhu बहनें
#sisters
#ekrajhu
#jajbaat_e_khwahish
#bajm_e_raj
 Neha Tiwari NIKHAT نکہت خان  Pramodini Mohapatra Jyoti Duklan sunayana jasmine  Priyanka Modi
ekrajhu2337

ekrajhu

Bronze Star
Super Creator