हम स्वतंत्र हैं आज विदेशी गुलामी से, मगर देशी विपदाओं ने ही हमें जकड़ा है, हम आजाद हुए थे कभी अपने बलिदानों से, अब हमारी अर्थवयवस्था को भ्रष्टाचार ने पकड़ा है, देश को हमारे अभी भी एक जंग और लड़ना है, ये जंग हो अशिक्षा से शिक्षित भारत का, अभी हमें हमारे देश का हर सपना साकार करना है, सपना अखंड भारत और विकसित राष्ट्र का, हम ताकत हैं देश की क्योंकि हम सम्पूर्ण प्रजातंत्र हैं, देश विकास के राह पर है हमारा और आज हम स्वतंत्र हैं। :—🇮🇳✍️@my_pen_my_strength✍️🇮🇳—: प्यारे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। बहुत कुछ न कहते हुए केवल इतना ही कहना है कि स्वतंत्रता का मोल समझें। इसकी रक्षा करें। अपनी आज़ादी को दूसरों के साथ साझा करें। कहा गया है कि साझा करने से विस्तार होता है। जय हिंद। #स्वतंत्रतादिवस #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #jaihind #jaihind #inklabzindabad #nojoto #happyindependenceday