मैं बंद अंधेरी गलियों में खो जाना चाहता हूं इस फरेबी दुनिया से कहीं दूर जाना चाहता हूं, थक चुका हूं खुद को सही साबित करते-करते, अब नही चाहिए मुझे ये तुम्हारा अच्छा होने का टैग बस अब उन बीते लम्हों को भूल जाना चाहता हूं, मैं उन बंद अंधेरी गलियों में फिर से खो जाना चाहता हूं सोचते थे एक हमसफर तो होना चाहिए जिंदगी जीने के लिए, पर अब पता चला इससे तो अकेले ही अच्छे थे, मैं अब उन्हीं पुराने दिनों में लौट जाना चाहता हूं मैं उन बंद अंधेरी गलियों में बस खो जाना चाहता हूं... #thirdquote #zindagi #brokenheart #spendtime