Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी मेरी खुशियाँ मेरी...☺☺ मेरे होठों की मुस्कर

जिंदगी मेरी खुशियाँ मेरी...☺☺
मेरे होठों की मुस्कराहट 
बेटियांँ👧👧 मेरी ....
यही है मेरा सारा जहाँ🌍
इन के जैसा कोइ और कहाँ.. 
कितना प्यार 😘😘मुझसे करती... 
रानी 👸बनाकर मुझे रखती.. 
आ जाए अगर आँसू 😭आँखों में मेरी.
 पोंछ लेती है उन्हें बिना किए देरी 🥰
 छोटी बहुत है अभी वो .. 👧👧
मगर बातें जानती हैं सभी वो.. 
रूठ जांऊ अगर मैं कभी... 😔
अपनी नटखट सी बातों से मनाती है वो.. ☺
मेरा गरुर है बेटियांँ... 
मेरे चेहरे का नूर है बेटियांँ... 
हर मौसम में जो खिले.. 
वो पयारा फूल 🌺है बेटियांँ.. 
जिंदगी मेरी खुशियाँ मेरी...☺☺
मेरे होठों की मुस्कराहट 
बेटियाँ मेरी ....
...👧👧👧..

©Neha Dev sharma
  # जिंदगी मेरी खुशियां मेरी

# जिंदगी मेरी खुशियां मेरी #कविता

188 Views