Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी भी राष्ट्र की प्रगति को राष्ट्र में वर्तमान

किसी भी राष्ट्र की प्रगति को 

राष्ट्र में वर्तमान महिलाओं की प्रगति से 

मापन किया जाना चाहिए।

✍🏻...डॉ. भीमराव अम्बेडकर

©Anil Ray
  बादशाह-ए-कलम..........✍🏻🙏🏻

दुनिया की प्रत्येक विचारधारा ने लाखों-करोड़ो मानवों का रक्त बहाकर एक रक्तरंजित  बाढ में स्वयं के वज़ूद को स्थापित किया। सत्ता की लालसा और शक्ति के प्रत्येक शब्द के पीछे असंख्य लोगों का हाहाकार, अनाथों की करुण चीत्कार एवं विधवाओं का दयनीय अश्रुपात सदैव विद्यमान रहा है। इनका प्रधान कारण विचारधारा को ताकत (तलवार) के बल पर स्थापित करना रहा है। इन सबसे अलग कलम के बादशाह विश्व रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने कलम को हथियार बनाकर वैचारिक क्रांति द्वारा समता, स्वतंत्रता, बन्धुता, न्याय और मानव मात्र के प्रति करुणा-प्रेम जाग्रत कर हजारों-हजारों वर्षो की दासता से गुलामी की जंजीरो से त्रस्त मानवता को शोषण के शास्त्र एवं शस्त्र से आजाद कर जिस मानवतायुक्त अम्बेडकरवाद (विचारधारा) से सम्पूर्ण विश्व को जो मानवतावादी पथ दिया है उसके लिए मानव समाज सदैव 'बाबा साहेब' का कर्जदार रहेगा।
हे! कलम के बादशाह आपको प्रत्येक सांस से बारम्बार नमन🙏🏻

❤️मत भूलो भीम महान को
           जाना सागर पार है।
जीवन है बस छोटी सी नैया
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1

बादशाह-ए-कलम..........✍🏻🙏🏻 दुनिया की प्रत्येक विचारधारा ने लाखों-करोड़ो मानवों का रक्त बहाकर एक रक्तरंजित बाढ में स्वयं के वज़ूद को स्थापित किया। सत्ता की लालसा और शक्ति के प्रत्येक शब्द के पीछे असंख्य लोगों का हाहाकार, अनाथों की करुण चीत्कार एवं विधवाओं का दयनीय अश्रुपात सदैव विद्यमान रहा है। इनका प्रधान कारण विचारधारा को ताकत (तलवार) के बल पर स्थापित करना रहा है। इन सबसे अलग कलम के बादशाह विश्व रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने कलम को हथियार बनाकर वैचारिक क्रांति द्वारा समता, स्वतंत्रता, बन्धुता, न्याय और मानव मात्र के प्रति करुणा-प्रेम जाग्रत कर हजारों-हजारों वर्षो की दासता से गुलामी की जंजीरो से त्रस्त मानवता को शोषण के शास्त्र एवं शस्त्र से आजाद कर जिस मानवतायुक्त अम्बेडकरवाद (विचारधारा) से सम्पूर्ण विश्व को जो मानवतावादी पथ दिया है उसके लिए मानव समाज सदैव 'बाबा साहेब' का कर्जदार रहेगा। हे! कलम के बादशाह आपको प्रत्येक सांस से बारम्बार नमन🙏🏻 ❤️मत भूलो भीम महान को जाना सागर पार है। जीवन है बस छोटी सी नैया #मोटिवेशनल #HappyAmbedkarJayanti

864 Views