Nojoto: Largest Storytelling Platform

धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में धीरे धीरे से मेरे जि

धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में धीरे धीरे से मेरे जिंदगी में तुम,शामिल हो रहे हो,
या यूँ कहो, धीरे धीरे तुम मेरी जिंदगी से वाकिफ हो रहे हो,
तेरी बातों में मेरा जिक्र होने से,मेरे लब मुस्कुरा रहे है
अब तो सपनो में भी तेरे सपने आ रहे है,
तेरे मेरे इस बढ़ते जज्बातों को क्या नाम दू मैं,
दोस्त कहु, हमसफ़र कहु,
या तुझसे नजरे चुरा कर,अपनी यादो को संभाल लू मै

तेरे मुस्कुराने पर मेरा बालों को यूँ सवारना
तुझे देख कर मेरी धड़कनों का बढ़ जाना
धीरे धीरे से मेरे जिंदगी में तेरा आना
और मेरा तेरा बनके रह जाना 
शायद यही आशिक़ी है ना। #Zindagi  sunny K🎧ushik  Suraj Garg कुमार सौम्य AROSH Internet Jockey
धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में धीरे धीरे से मेरे जिंदगी में तुम,शामिल हो रहे हो,
या यूँ कहो, धीरे धीरे तुम मेरी जिंदगी से वाकिफ हो रहे हो,
तेरी बातों में मेरा जिक्र होने से,मेरे लब मुस्कुरा रहे है
अब तो सपनो में भी तेरे सपने आ रहे है,
तेरे मेरे इस बढ़ते जज्बातों को क्या नाम दू मैं,
दोस्त कहु, हमसफ़र कहु,
या तुझसे नजरे चुरा कर,अपनी यादो को संभाल लू मै

तेरे मुस्कुराने पर मेरा बालों को यूँ सवारना
तुझे देख कर मेरी धड़कनों का बढ़ जाना
धीरे धीरे से मेरे जिंदगी में तेरा आना
और मेरा तेरा बनके रह जाना 
शायद यही आशिक़ी है ना। #Zindagi  sunny K🎧ushik  Suraj Garg कुमार सौम्य AROSH Internet Jockey
sonalisingh0659

Avyaana

New Creator